
पैक्स अध्यक्ष के लिए 7 व कार्यकारिणी के लिए 14 नामांकन पत्र हुए दाखिल
राजकुमार सिंह/बिहिया:- प्रखंड के एकमात्र ओसाईं पैक्स के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिले के अंतिम दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा कार्यकारिणी पद के लिए कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इससे पूर्व गत् सोमवार को भी अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे.
इस तरह अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 व कार्यकारिणी के 11 पद के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हो गये हैं. अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को जहां पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल बिहिया के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह तथा उनकी पत्नी प्रेमशीला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था वहीं मंगलवार को अंतिम दिन राम लायक सिंह व उनकी बहू बिट्टू देवी के अलावा सतेन्द्र सिंह, धुरेन्द्र राम व जितेन्द्र कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिले को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही.