
डीआरआई की टीम ने एक ट्रक से किया गंजा बरामद
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर में पटना से आई डीआरआई की टीम ने एक ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा 2 करोड़ 42 लाख का 1485 किलो 509 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस की टीम ने ये कार्रवाई कोईलवर के सकडडी के पास की है।दरअसल डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की गाँजा कि एक बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है।सूचना मिलते ही पटना की डीआरआई टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा लदे ट्रक को ड्राइवर और खलासी के साथ पकड़ लिया।
डीआरआई ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ओल की सब्जियों के पीछे छिपाकर रखी गांजे की खेप सामने आ गई।तलाशी के दौरान ट्रक से गांजा से भरे 152 पैकेट बरामद किए गए.इस मामले में डीआरआई ने ट्रक के ड्राइवर अभिषेक कुमार और खलासी अनिल को गिरफ्तार किया है।डीआरआई ने जब ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चला कि बरामद गांजे की खेप को ओडिसा के सुनकी-कोरापुट से लाया गया था जिसकी डिलीवरी छपरा में होनी थी।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।