
बिहार के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के जयंती पर जदयू कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं गरीबो, शोषितों और वंचितों के मसीहा थे बाबू जगदेव प्रसाद- मीना सिंह
सकरात्मक और रचनात्मक कार्यो पर युवाओं को कार्य करने की जरूरत: संजय सिंह
सावन कुमार/आरा:- बिहार के राजनीतिक दूरदर्शी जिन्होंने, हमेशा अंतिम आदमी और शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा आदि किसी को महत्त्व नहीं दिया। उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की। इसीलिए आज सकारात्मक राजनीतिज्ञों की प्रासंगिकता बनी हुई है। ऐसे ही बिहार में जन्में राजनीतिज्ञ थे – जगदेव प्रसाद कुशवाहा । नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रही है। जगदेव बाबू अपना सम्पूर्ण जीवन काल गरीबो ,वंचितों और शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे । इन्हें बिहार का लेनिन भी कहा जाता है। आज के युवाओं को इनके संघर्ष की जीवन गाथा पढ़कर सीखने की जरूरत है। उक्त बातें आज जदयू द्वारा जदयू कार्यालय में बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह में पूर्व सांसद जदयू नेत्री मीना सिंह ने कही।
जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।
उक्त मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू प्रारंभिक काल से सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे और शिक्षा ग्रहण करने के बाद राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े। समता मुलक समाज की स्थापना के लिए हमेसा संघर्ष किए।पत्रकारिता के माध्यम से भी इन्होंने शोषितों वंचितों की आवाज को कलमबद्ध कर उठाने का कार्य किया। इन्होंने युवाओं से अपील किया कि रचनात्मक और सकरात्मक दिशा में कार्य करे जिससे समाज का कल्याण हो।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगो मे नंद किशोर यादव, भीम पटेल, राजीव रंजन श्रीवास्तव, अशोक शर्मा,पप्पु चौबे, मुकुल सिंह, अवधेश पांडे, सुनील पाठक, ,अजित मेहता, देवीदयाल कुशवाहा, राम दयाल सिंह,लव सिंह,विकास सिंह, राकेश रंजन उर्फ पुतुल, अभय विश्वास भट्ट, अंशु सिंह सिग्रीवाल, अजित कुशवाहा टिंकू, संजय ज्ञानी,रिंकू चौधरी,शशि कुशवाहा समेत कई थे।