
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय परिसर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया
सावन कुमार/आरा:-माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर स्कीम 2015 के तहत अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भोजपुर आरा के साथ मुकेश कुमार द्वितीय, अवर न्यायाधीश अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा समिति के सदस्य स्मिता कुमारी परिवीक्षा अधिकारी डीसीपीयू, डॉ राणा प्रताप सिंह पैनल अधिवक्ता के साथ पर्यवेक्षण गृह, धनुपरा, आरा में औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पानी, रोशनी, कूलर-पंखा, वायरिंग, रोशनदान, खाने- पीने की सुविधा, टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकीय सुविधा, पढ़ाई की व्यवस्था, लाइब्रेरी, इनडोर और आउटडोर गेम की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अन्य चीजों को बारीकी से देखा गयानिरीक्षण के क्रम में राकेश कुमार पांडे अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद तथा प्रभारी अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह रवि रंजन वर्मा भी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान मुकेश कुमार द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवर न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी बाल बंधुओं को बारी बारी से उन को दी जाने वाली सुविधा के बारे में पूछा गया तथा उनकी समस्या के संबंध में जानकारी ली गई। तथा सारी सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से प्रदान करने हेतु प्रभारी अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह को उचित दिशा निर्देश दिया गया।