
छातापुर में पान दुकान की गुमटी का ताला तोलकर चोरों ने चुराए नगदी समेत हजारों का समान
सोनू कुमार भगत/छातापुर/सुपौल:-प्रखण्ड मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गामंदिर के समीप के एक गुमटी में चल रही पान दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी समेत लगभग तीन हजार के समानों की चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित पान दुकानदार प्रकाश कुमार गुप्ता ने छातापुर थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित दुकानदार प्रकाश ने बताया है कि उनका घर छातापुर के वार्ड 4 है। जबकि वह छातापुर बाजार के दुर्गामंदिर के समीप स्टेट हाइवे -91 के किनारे व स्थानीय नवरत्न जैन के आगे पान की दुकान एक गुमटी में कर रहे है। उक्त दुकान में रविवार की रात चोरी की घटना हो गई। उन्होंने बताया कि नित्य की तरह रात के 8 बजे अपनी दुकान को ठीक तरह से बंद करके घर चले गए थे।
जब अगले दिन सोमवार की सुबह दुकान आया तो अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। जिसके बाद उन्होंने अंदर देखा तो उनके गुमटी में संचालित दुकान से नगदी समेत बिस्कुट, चॉकलेट, सिगरेट समेत अन्य सामान जी चोरी हो गई थी। जबकि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने चोरी गई समानो की कीमत लगभग 3 हजार बताया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है।