
पति-पत्नी ने पैक्स अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल
राजकुमार सिंह/बिहिया:- बिहिया प्रखंड के एकमात्र रिक्त पड़े ओसाईं पंचायत के ओसाईं पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को पैक्स पद के लिए पति व पत्नी दोनों ने हीं अध्यक्ष पद के लिए अपना अलग-अलग नामांकन पत्र प्रखंड मुख्यालय बिहिया में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दायर किया.
नामांकन पत्र दाखिले में ओसाईं पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सह व्यापार मंडल बिहिया के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने तथा उनकी पत्नी प्रेमशीला देवी ने अलग-अलग नामजदगी का पर्चा भरा. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही तथा लोग नारे लगाते नजर आये. मंगलवार को नामांकन दाखिले का अंतिम दिन है जिससे मंगलवार को हीं पैक्स के लिए उम्मीदवारों की तादाद मालूम हो पाएगी. वहीं चुनाव को लेकर पंचायत में गोलबन्दी व चुनावी चर्चा तेज हो गयी है.