
दुलारे पंचायत के जगदीशपुर घाट के बटाने नदी पर पुल निर्माण को लेकर पैक्स अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन
औरंगाबाद (बिहार):-सोमवार को देव प्रखंड दुलारे पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर घाट समीप बटाने नदी पर पुल निर्माण कराने को लेकर पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने औरंगाबाद जिलाधिकारी शौरव जोरवाल से मिलकर ज्ञापन दिया है।ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के दर्जनों गांव जिसमें मुख्य रूप से वन विशनपुर जदगीशपुर केवलहा वन मंझौली दुरा तेंदुई गोल्हा घुरनडिह करमा बहादुरडिह,महुलान,झरना,भलुआहि, दुर्गी,बारा सहित अन्य गाँव शामिल है।
जबकि इन सभी गाँव के लोगों को मूल रूप से बाजार करने के लिए झारखण्ड़ के हरिहरगंज बाजार पर निर्भर हैं।जब इस इलाके के लोग को बीमार पड़ जाते हैं तो जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि यह स्थिति आज से नही बल्कि वर्षो से है।नदी पर पुल नही होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इस इलाके के ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर कर थक गयें हैं लेकिन किसी ने नही सुना है।जब चुनाव आता है तो ग्रामीण बस नदी पर पुल बनवाने की मांग केवल करते हैं बावजूद अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा को सुनवाई नही हुआ है।उन्होंने कहा कि अगर पुल का निर्माण हो जाएगा तो ग्रामीणों को हरिहरगंज जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
ने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ जाने के बाद बरसात के दिनों में ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर नदी को पार करना पड़ता है। जबकि महिलाओं को परस्व के स्थिति में ट्रैक्टर पर बिठाकर इस पार से उस पार ले जाया जाता है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।