
मंडलकारा में हार्ट अटैक आने से बंदी की मौत
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-आरा मंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.बंदी का नाम 50 वर्षीय ददन यादव बताया जा रहा है जो शाहपुर के करनामेपुर के रामकरही गांव के निवासी था जो हत्या के आरोप में मंडल कारा में बंद था.
जेल प्रशासन के मुताबिक अचानक ददन यादव की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से ही हुई है.मृतक कुछ महीनों पहले ही हत्या के आरोप में मंडल कारा आया था.फिलहाल मृतक के शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया हुई।