
बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पुलिस ने माला पहनाकर दी नसीहत।
छोटन कुमार/तिलौथू/रोहतास:-सड़क सुरक्षा माह के तहत तिलौथू पुलिस ने अमझोर सर्किल के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में तिलौथू व अमझोर थाना की पुलिस ने सड़क सुरक्षा रैली निकाली। रैली के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सड़क पर बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे बाइक सवारों को फुल का माला पहनाकर यह नसीहत दी कि आप अपने जीवन रक्षा हेतु हेलमेट पहनकर चलें तथा सड़क पर अपने लेन में चलें। कई बाइक सवारों को देखा गया कि बाइक पर हेलमेट पीछे बैठी महिलाओं के हाथ में दे रखे हैं तथा बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं वैसे लोगों से भी तिलौथू थाना की पुलिस ने हेलमेट पहनकर चलने का आग्रह किया।
सड़क सुरक्षा तहत पुलिस का पैदल मार्च तिलौथू पुलिस निरीक्षक कार्यालय से निकलकर जगदेव चौक होते हुए, पूरा तिलौथू बाजार, तिलौथू पीएचसी होते हुए पुनः मुख्य मार्ग के द्वारा तिलौथू जगदेव चौक पर आकर समापन कर दिया गया। सड़क मार्च के दौरान कई चार पहिया वाहनों को भी रोककर पुलिस पदाधिकारियों ने सीट बेल्ट पहनने के लिए आग्रह किया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा जीवन की रक्षा इत्यादि पाठ पढ़ाएं। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पुलिस बल व महिला सिपाही भी शामिल थीं। सड़क मार्च के दौरान जिनमें महिला व पुरुष पुलिस बल के लोग स्लोगन लिखे हुए तख्तियों को हाथ में लेकर तथा बैनर लेकर सड़क पर मार्च किया। अपने उद्बोधन में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा है ताकि अधिक मौतें सड़क पर लापरवाही और बिना हेलमेट के चलने से आए दिन हो जाती है। अगर लोग सचेत रहें तथा हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं तो सड़क दुर्घटना की संभावनाएं काफी कम हो जाती है और आज तिलौथू व अमझोर पुलिस की ओर से लोगों को जो लोग बिना हेलमेट के चल रहे थे उन्हें माला पहनाकर गांधीगिरी अपनाते हुए पुलिस उनसे आग्रह कि आप अपने जान की सुरक्षा स्वयं करें।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब तिलौथू व नेहरू युवा केंद्र के सदस्य भी शामिल थे। कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, अमझोर थानाध्यक्ष अजय कुमार, तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई पप्पू प्रसाद, सुजीत कुमार, देवेन्द्र कुमार व सैप के जवान समेत महिला पुलिस बल के साथ लायंस क्लब के केवल कुमार, सांवली सिन्हा, काजल कुमारी, राजीव कुमार ,दीपक कुमार, इत्यादि लोग शामिल थें।