
गड़हनी में एक दिवसीय फाइनल मैच (Under-14) का आयोजन
गड़हनी:-गड़हनी में एक दिवसीय फाइनल मैच (Under-14) का मैच हाई सकूल मैदान में ईस्लामगंज और बरमोहल्ला के बीच खेला गया।जिसमें दोनों टीम के तरफ से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में बर मोहल्ले के शाहिद जमाल ने बेहतरीन गोल किया जिसके बाद ब रमोहल्ला की टीम मैच के अंत तक बढ़त को बनाये रखा और मैच को 1-0 से जीत कर विनर कप अपने नाम किया।मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मो0 बीतिस को बेस्ट प्लेयर , शाहिद जमाल को मैन ऑफ दी मैच, मो0 तेजू और मो0 लकी को बेस्ट डिफेंस का पुरुष्कार दिया गया।
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख मोहम्मद असलम, मो0 सरफुद्दीन, कृष्णा कुमार, मो0 मनोज, तफज्जुल जमाल, आदि थे। मैच में निर्णायक के रूप में आमिर सुहैल, और लाइन्स मैन इरफान साजन, मो0 तौफिक थे।
मैच का आयोजन समीर आलम, मो0 टिक्का, और नाहिद हुसैन, के द्वारा कराया गया।