
मिनी गन फैक्ट्री एवं सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का हुआ उद्धभेदन, पाँच गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने PC कर दी जानकारी …
रितेश हन्नी/सहरसा – बड़ी खबर सहरसा से आ रही है। जहाँ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री एवं दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का उद्धभेदन किया है। वहीं पुलिस ने लूट के रुपये, भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार के साथ पाँच अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बीते कल जिले के बनमा ईटहरी ओ•पी क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल सीएसपी संचालक से 6 लाख 19 हजार रुपये लूट लिया था। कांड के त्वरित उद्धभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरीबख्तियारपुर एवं पुलिस निरीक्षक सिमरीबख्तियारपुर अंचल राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थाना एवं ओपीध्यक्षों के साथ तकनीकी सेल की मदद लूटकांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी सागर कुमार एवं मनीष कुमार को लूट के 2 लाख 50 हजार, बैग व मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में सौरबाजार थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर समदा बाजार स्थित वेल्डिंग दुकान से सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सिमरीबख्तियारपुर सुधाकर कुमार एवं सौरबाजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के द्वारा छापेमारी कर तीन अपराधकर्मी भवेश कुमार शर्मा, मो० मेराज आलम एवं मो० महबूब को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने मौके से एक नाईन एमएम का कार्रबाईन, एक कार्रबाईन मैगजीन, पाँच नाईन एमएम कारतुस, दो 7.65 एमएम पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, चालीस 7.65 एमएम कारतुस, तीन देशी कट्टा, आठ 8 एमएम कारतुस, एक मोबाईल, दो मोटरसाईकिल, दो अर्धनिर्मित लोहे का बैरल, एक अर्धनिर्मित ट्रिगर, एक अर्धनिर्मित देशी कट्टा, दो अर्धनिर्मित रिजेक्टर, दो लोहे का स्प्रिंग, आठ छोटा एवं बड़ा रेती, एक नुकीला लोहा, एक पिलास एवं एक गेरेएंडर मशीन बरामद किया गया है। वहीं इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों के जुबान से सहरसा पुलिस के कार्यशैली की तारीफ की जा रही है।