
मृतक पत्रकार के घर संतावना देने पहुचा जदयू के प्रतिनिधिमंडल
गड़हनी:-स्थानीय प्रखंड के मृतक पत्रकार कुणाल सिंह के घर बराप व उनके मित्र गौरीशंकर शुक्ला के घर धमनियां शनिवार को जदयू का एक दल जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में संतावना देने पहुँचा।बता दे कि 28 जनवरी के रात घर आने के दौरान बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी ट्रक में कार से दुर्घटना हुई थी जिसमे पत्रकार कुणाल सिंहः व उनका साथी गौरीशंकर शुक्ला का मौत हो गया था। शनिवार को सुबह से ही मृतक के घर संतावना देने वाले का ताता लगा रहा।
सभी ने मृतक के आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण भी किया।वही जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमसे जो भी मदद मिलने वाला होगा उसको प्रयास कर दिलवाऊंगा।और आप लोगो को कही और मदद की जरूरत पड़े तो मैं सदैव हाज़िर हूँ।संतावना देने वालो में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष डॉ अकबर अली,जदयू नेता भीम पटेल,प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय,रामदयाल सिंह,कुमार आनंद सिंह,रंजन सिंह,रामबचन सिंह,चीकू सिंह,शम्भू सोनी सहित कई लोग थे।