
जदयू ने महागठबंधन के मानव श्रृंखला को पूरी तरह फेल करार दिया है
आरा:-जदयू ने महागठबंधन के मानव श्रृंखला को पूरी तरह फेल करार दिया है। युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुनील पाठक और जदयू मीडिया सेल बिहार के मगध प्रमंडल प्रभारी अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि महागठबंधन के नेता किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है। किसानों के नाम पर आयोजित मानव श्रृंखला को भोजपुर के किसान पूरी तरह नकार दिए है। जिसके बाद यह मानव श्रृंखला और आयोजक की स्थिति हास्यास्पद हो गई है। द्वय नेताओ ने कहा कि बिहार की जनता देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट है। बिहार की जनता जानती है कि किसानों और मजदूरों का भला बिहार को लूटने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं इसलिए क्षेत्र की जनता ऐसे लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं हो सकती है।
वही जदयू नेता अंशु सिंह सिकरीवाल ने कहा कि महागठबंधन बिहार चुनाव के बाद बिहार में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए कई हथकंडे अपना रही , जिसे बिहार की जनता नकार दे रही है।कभी युवाओं के नाम पर तो कभी किसानों के नाम पर राजनीतिक गोटी सेट करना चाहती है लेकिन बिहार के लोग इनकी वास्तविक स्थिति को जानती है इसलिए कोई तवज्जो नही दे रही है।
वही जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष अजित कुशवाहा टिंकू ने कहा कि बिहार में एक तरफ जदयू सामाजिक मुद्दों , समाज सुधार के जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाया जो रिकार्ड रहा वही महागठबंधन के द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला पूरी तरह फेल हो गया । इससे स्पष्ठ है कि बिहार के लोग सिर्फ सकारात्मक कार्यो को समर्थन देती है।