
किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन का दो किमी बना मानव शृंखला
पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लेकर आई कृषि कानून: विधायक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। राजद के प्रस्ताव पर शनिवार को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आरा- मोहनिया नेशनल हाईवे थर्टी पथ पर जगदीशपुर, नया टोला मोड़ के समीप नए कृषि कानून के विरोध व किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन दल के एक हजार नेताओं के द्वारा दो किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई गई। दिन के 12:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक नेता-कार्यकर्ता कतारों में खडे हुए व किसानों की आवाज को बुलंद किया। इस बीच आंदोलन के दौरान जान गंंवाने वाले किसानों को एक मिनट का मौन रखकर याद किया गया। राजद विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने कहा कि किसान व किसानी को खत्म करने व पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार इन तीन काले कानूनों को लेकर आई है। देश का किसान इतनी भंयकर सर्दी व कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सरकार हठधर्मिता अपनाकर आंखें मूंदे बैठी है।
जो किसान इस देश का पेट पालता है वह अपने हकों को लेकर सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि आम अवाम और किसानों ने मिलकर इस मानव शृंखला को सफल बनाया। हाथ में हाथ मिलाकर नए कृषि कानून काे वापस करने के लिए अपनी शक्ति का अहसास केंद्र सरकार को कराया। मानव शृंखला की अगुवाई राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान व भाकपा-माले ब्लॉक सेक्रेटरी विजय ओझा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय यादव सिंह, रवि यादव, गोरखनाथ यादव, श्याम लाल सिंह, कुणाल किशोर, सत्येंद्र सिंह, सुनील शर्मा, मुख्तार अली, गणेश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, कमलेश यादव, शाहनवाज खान, माले नेत्री इंदु सिंह, रीता देवी, अधिवक्ता वृंदानन्द सिंह, मनीष राव, एमजे मयंक व रवि कुमार समेत नीतीश आर्य मौजूद थे।