
नप प्रभारी चैयरमैन संतोष यादव ने जीयर स्वामी से लिया आशीर्वाद
● स्वामी जी महाराज के आगमन पर गाजे-बाजे संग पुष्पवर्षा के साथ स्वागत
● साफ सफाई के साथ पानी का किया जा रहा छिड़काव
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। बाबू वीर कुंवर सिंह की नगरी जगदीशपुर में त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज के हुए आगमन पर गाजे-बाजे संग पुष्पवर्षा के साथ नगर पंचायत, जगदीशपुर प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व यज्ञ समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। मौके पर वार्ड पार्षद संजय पासवान, सुरेंद्र साह, रंजीत राज, धुरूप जी और बबलू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान संतोष कुमार यादव ने स्वामी जी महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि ऐतिहासिक नगरी में जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी यज्ञ को सफलपूर्वक बनाने में लगे हुए हैं। आगे श्री संतोष ने बताया कि यज्ञ मंडप, प्रवचन परिसर और मंदिर के समीप सुबह दोपहर व शाम को साफ सफाई के साथ पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता से ही सुंदरता बढ़ता है। इधर, स्वागत करने में समिति के संयोजक मिथलेश कुशवाहा, अध्यक्ष राजू बाबा, उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, सचिव मिलिन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, अमित कुमार उर्फ मुन्ना, शिक्षक आलोक भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, रविन्द्र चौधरी, नारायण सिंह, ललन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सतीश सिंह, श्री भगवान, नंद जी बाबा, मोनु निराला, कुमार आनंद, कुंदन चौबे रवि गुप्ता व मोहित राज सहित सभी सदस्य मौजूद थे।