
भोजपुर के युवाओं का सांसद राम कृपाल यादव ने किया पटना में सम्मान
सोनु शर्मा/आरा:-भोजपुर के युवाओं का सम्मान पटना के खगोल में किया गया। माता रानी जागरूकता एंड सहयोग संस्था के अंतर्गत पूरे बिहार से वैसे स्वयंसेवक जो रक्तदान कर चूके हैं, उन्हें पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव के हाथों सम्मानित किया गया। रामकृपाल यादव ने कहा कि माता रानी जागरूकता एंड सहयोग के द्वारा पूरे पटना में कभी किसी को रक्त की कमी महसूस ना होने की हर संभव प्रयास करता है।
बहुत ही गर्व की बात है कि आज समाज में पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिलायें भी अपना योगदान दे रही हैं। माता रानी जागरूकता एंड सहयोग की संस्थापक प्रिया कुमारी जिनके पिताजी आर्मी मैन थे जिस तरह से इनके पिता देश सेवा करते हुए शहीद हुए आज उनकी बेटी भी राष्ट्र की सेवा में लोगों की जान बचाने के लिए आठों पहर तत्पर रहती है। इससे अन्य लड़कियों को प्रेरणा मिलती है की वह समाज में इस तरह आगे आए एवं रक्तदान करें। इसके साथ ही रामकृपाल यादव ने पूरे बिहार से आए हुए स्वयंसेवकों को रक्तदान हेतु सम्मानित किया ।
भोजपुर के 8 युवाओं को उन्होंने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें 6 वैसे स्वयंसेवक है जिन्होंने वैक्सीन ट्रायल लिया था , 2 स्वयंसेवकों को रक्तदान हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि मैं स्वयं कोविड से संक्रमित हो चुका था और हमें भोजपुर के माटी पर गर्व महसूस हो रहा है। कुंवर सिंह की धरती से आए इन वीरो को सैल्यूट करता हूं। भोजपुर से दिव्यांशु मिश्रा ,सुधांशु मिश्रा ,अमित सिंह, अनूप कुमार ,पीयूष कुमार ,आर्यन प्रकाश, गोल्डन सिंह मौजूद थे।