नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

सावन कुमार/आरा:-शनिवार को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा शैलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश एवं समाहरणालय भोजपुर आरा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में पर्यवेक्षण गृह धनुपरा आरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिस पुष्पांजलि कुमारी पैनल अधिवक्ता, रामरक्षा तिवारी पारा विधिक स्वयंसेवक, चंद्रमणि सिंह पारा विधिक स्वयंसेवक के साथ प्रभारी अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह रवि रंजन वर्मा, रेखा कुमारी, परिवीक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।इस विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक द्वारा नशा से संबंधित बीमारियों एवं प्रभाव तथा इनसे बचने के निवारण के बारे में सभी बाल बंदियों को जागरूक किया गया साथ ही इस संबंध में विधिक जानकारी से अवगत कराया गया।

वहां उपस्थित सभी बाल बंदियों को कोविड-19 को देखते हुए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हैंड बिल भी वितरण किया गया, जिसमें नशा से होने वाली बीमारियां एवं इन के प्रकार तथा प्रभाव के बारे में विस्तृत वर्णन का उल्लेख था। मुकेश कुमार द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पांच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा के निर्देश पर पूरे जिले में मार्च तक किया जाना है जिसमें आगामी 13 फरवरी को मंडल कारा आरा में भी पुन: विधिक जागरूकता शिविर होना सम्मिलित है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275