जगदीशपुर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तीन किमी लंबी निकली कलश यात्रा

● 21 सौ श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर लिया भाग

● लाल व केसरिया पगड़ी बांध शामिल हुए चार हजार लोग

दो रथों पर सवार श्री संत महंत, वातावरण में आस्था के गूंजते रहे नारे

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी। हाथी घोड़े ऊंट व गाजे-बाजे के साथ तीन किमी से भी लम्बी निकली इस जलभरी शोभायात्रा में तीन हाथी, 20 ऊंट, 50 घोड़ा, तीन साउंड सेट व तकरीबन 21 सौ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर भाग लिया। जलभरी यात्रा में वैदिक परंपरा के अनुसार सबसे आगे अश्व, गज, ऊंट के साथ करीब चार हजार श्रद्धालु लाल-पीला व केसरिया रंग की पगड़ी बांधे श्रद्धा व उत्साह के साथ शामिल हुए।

उसके बाद दो रथों पर सवार समाधिस्थल बक्सर पीठाधीश्वर श्री अयोध्यानाथ स्वामी जी महाराज व ज्ञानवृक्ष आश्रम के मठाधीश श्री महंतराम जीवन दास जी महाराज के साथ श्री संत महंत थे। इस दौरान श्रद्धा, आस्था और भक्ति का उफान जोरों पर रहा व वातावरण में आस्था के नारे गूंजते रहे। कलश यात्रा जैसे ही सड़कों पर निकला तो कतारबद्ध महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का मनमोहक दृश्य देखते ही बना। इस अद्भुत दृश्य को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल व कैमरों में कैद कर रहे थे। यह कलश यात्रा नगर स्थित दयाराम सरोवर के समीप यज्ञशाला मंडप से शुरू हुआ। जो आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे थर्टी पथ, अटलांटा, नया टोला मोड़, थाना रोड, सदर बाजार, मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा, डीएम रोड आदि का भ्रमण करते हुए बाबायोगेश्वर नाथ धाम पहुंचा। यहां श्री संत महंत द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच शिवजी पोखरा छठिया तालाब से श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां यात्रा में कलश लिए शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला का एक बार परिक्रमा कर कलश की स्थापना की। जलभरी में एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा ने भी माथे पर कलश लिए भाग ली।

 

जलभरी शोभायात्रा में ये लोग रहे शामिल

नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, राजेंद्र हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, वार्ड पार्षद संजय पासवान, रंजीत राज, सुरेंद्र शाह, ध्रुप जी समेत अन्य कई गणमान्य लोग भाग लिए। यज्ञ संचालन समिति के संयोजक मिथलेश कुशवाहा, अध्यक्ष राजू बाबा, उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, सचिव मिलिन्द चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, अमित कुमार उर्फ मुन्ना, शिक्षक आलोक भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, रविन्द्र चौधरी, नारायण सिंह, ललन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सतीश सिंह, श्री भगवान, नंद जी बाबा, मोनु निराला, कुमार आनंद व मोहित राज सहित सभी सदस्यों ने यज्ञ को सफल बनाने में योगदान दे रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275