
दिवंगत मुखिया के श्राद्धकर्म में जुटे जनप्रनिधि व पदाधिकारी गण।
हजारों लोगों ने स्व भोला बाबू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि।
राकेश कुमार राही / छोटन कुमार/तिलौथू /रोहतास:-तिलौथू प्रखंड के सेवही पंचायत के दिवंगत मुखिया स्वर्गीय भोला सिंह की ब्रह्मभोज भंडारा में हजारों लोगों ने शिरकत कर दिवंगत मुखिया के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी वहीं समाज में एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा समाजवादी नेता के रूप में पहचान बनाने वाले मृदुभाषी मुखिया व राधा शांता महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र के व्याख्याता रह चुके स्वर्गीय भोला बाबू के सामाजिक कार्यों को लोगों ने याद किया। इनके श्राद्ध कर्म में हजारों की संख्या में लोग जुटे जिनमें गणमान्य लोगों ने भी जुट कर स्वर्गीय भोला बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
दी।
मौके पर रोहतास कैमूर के एमएलसी संतोष कुमार सिंह, ओबरा के विधायक ऋषि कुमार, दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल, गोह के विधायक भीम कुमार सिंह, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, भाजपा के युवा नेता रवि पासवान, युवा राजद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नटराज, तिलौथू प्रखंड के बीडीओ मून आरीफ रहमान, डेहरी के बीडीओ अरुण कुमार, युवा राजद नेता सुनील यादव , उमेश कुमार इत्यादि नेता व पदाधिकारियों ने श्राद्धकर्म में जुट कर स्वर्गीय भोला बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
