आरा शहर में युवक-युवतियों ने बनाया खूबसूरत रंगोली, हर कोई देख किया प्रशंसा
आरा शहर वासियों ने रंगोली व दीपउत्सव कर भगवान श्री राम के जन्मोत्सव मनाया
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा
आरा:पूरे जगत में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से लोग त्राहिमाम हैं।देशव्यापी लॉक डाउन के बाद भारतवासी अपने अपने स्तर से कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसको लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं।इसी कड़ी में रामनवमी के पावन अवसर पर समाजहित व राष्ट्रहित में आरा के शहरवासियों ने अपने घर के चौखट के सामने रंगोली बनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव मनाया।

शहर के धर्म चौक विचली रोड आरा समेत कई जगहों पर युवक युवती ने रंगोली बनाकर अपनी कलाओं की प्रस्तुति की। लोगों ने रंगोली देखकर खूब तारीफ करते हुए दिखे। अमन राज ,हंसिका राज,सत्यम प्रकाश, शिवम प्रकाश, मोहित प्रकाश ,आकाश राज ,आदित्य राज समेत अन्य ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई। इसके अलावा आरा के शहर वासियों ने संध्या में दीप उत्सव भी मनाया।