
सड़क हादसे में मृतक की पत्नी को जगदीशपुर विधायक प्रतिनिधि ने दिया परिवारिक लाभ की राशि
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:–जगदीशपुर प्रखंड के हरिगाँव पंचायत के शांति नगर गांव में बीते 23 जनवरी को शौच कर के घर आने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से 42 वर्षीय सत्येंद्र सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई थी घटना के बाद पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया था 4 बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया था
आज मृतक के घर पहुंच कर जगदीशपुर के माननीय विधायक श्री राम विशुन सिंह लोहिया जी के प्रतिनिधि अजय यादव ने अपने ही गांव के मृतक सत्येंद्र सिंह की पत्नी आरती देवी को परिवारिक लाभ की राशि 20 हजार रुपए का चेक सौंपा। तथा सरकार की तरफ से और जो भी मिलने वाली सहायता राशि है उस दिलाने की बात कही साथ में विजय सिंह, राजेश सिंह, जीतन सिंह, दीनदयाल सिंह , राम लड्डू सिंह, हरिहर सिंह ,उपस्थित थे।

