रवि यादव के हत्यारों की ग्रिफ्तारी महीने बाद भी नही होने पर पूर्व विधायक के नेतृत्व में समर्थकों किया थाना पर धरना।

 

गड़हनी थाना अध्यक्ष द्वारा 10 दिन के अंदर केश उदभेदन करने के आश्वासन पर धरना को तोड़वाया।

पूर्व बिधायक भाई दिनेश ने 15 दिन का दिया समय,गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन।

  • कुणाल सिंह/गड़हनी:-स्थानिय प्रखंड के चर्चित राजद नेता रव यादव के हत्या के महीनों बीत जाने के बाद भी केस का उदभेदन पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं होने पर जगदीशपुर के पूर्व बिधायक भाई दिनेश के नेतृत्व में समर्थकों ने गड़हनी थाना के समक्ष गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए।बतादें की मृतक रवि यादव की हत्या गोली मारकर की गयी थी,जिसका शव 24 दिसम्बर को अहले सुभ रमडीहरा गांव के समीप मिला था।पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित अन्य नेतावों ने कहा की पूर्व के बैठक में जानकारी दे दी गई थी यदि 27 जनवरी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है,तो प्रखंड व जिले के न्याय प्रिय जनता धरना पर बैठ जाएंगे।ग्रामीणों ने बताया कि जब धरना में शामिल सभी लोग गड़हनी थाना पहुँचे तो थाना परिसर का गेट बंद था,ग्रामीण जनता व नेता गेट के बगल में ही शांति पूर्वक धरने पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद गड़हनी थाना इंस्पेक्टर, व थाना अध्यक्ष के वार्ता पर 15 दिन का समय देकर धरना को समाप्त किया गया।भाई दिनेश ने संबोधन में कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस महकमा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है,निर्धारित समय के अंदर गिरफ्तारी नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को विवश हो जाएंगे।

मृतक के पिता पूर्व सैनिक हरिद्वार सिंह ने कहा कि हमें न्याय चाहिए जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग का दुख कम नहीं हो पायेगा।हत्यारों की गिरफ्तारी व कार्यवाई ही मेरे बेटे रवि यादव के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।धरना का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० रफी व संचालन अधिवक्ता अरुणेश सिंह ने किया।धरना में भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर,कमलेश तिवारी प्रधान महासचिव बिहार,आशुतोष सिंह जिला अध्यक्ष जाप,राम बाबू यादव माले नेता,युवा जदयू जिला अध्यक्ष चिकू सिंह,अविनाश राव,निर्मल यादव प्रमुख प्रतिनिधि गड़हनी,देवेंद्र यादव ,मनोरंजन यादव,चन्द्रमा यादव,विद्याभूषण जी,श्री निवास यादव,पूर्व प्रमुख दिनेश्वर प्रसाद सिंह,मोहन राम बीडीसी सदस्य,हरेंद्र यादव समिति सदस्य,बुधन यादव,जदयू नेता शम्भू सोनी,
सूर्य नाथ सिंह जाप प्रखंड अध्यक्ष,अरुण जी मोरसिया,चन्देश्वर यादव,चनेश्वर राम,मो०असलम,राज महल शर्मा,लक्ष्मण महतो,गणेश पाल,पिंटू यादव,रामाधार सिंह, दशरथ यादव,चंद्रहंस यादव,हृदया शर्मा,चन्दन कुशवाहा रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष,दशरथ सिंह, राम केवल सिंह,संजय सिंह,मुन्ना,बंसत सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह,राम बहादुर सिंह,दीपक यादव,प्रमोद यादव,जयराम सिंह,इंद्रजीत सिंह,लक्ष्मण यादव सहित हजारों ग्रामीण जनता व नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275