
तैयारी पूरी, शुक्रवार को निकलेगा श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य कलश यात्रा
2000 महिलाएं होंगी शोभायात्रा में शामिल,यज्ञ मंडप और मंदिर सजधज कर तैयार
राज कुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर(भोजपुर) बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में पहली बार श्री लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में नगर स्थित बहर्षि मां काली मंदिर जीर्णोद्धार व प्रांगण प्रक्षेत्र में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।शुक्रवार को भव्य जलभरी कलश सह शोभायात्रा हाथी घोडे, ऊंट के साथ निकाली जाएगी। उक्त कलश यात्रा में लगभग 2000 महिलाएं सम्मिलित होंगी। इधर यज्ञशाला मंडप सज धज कर तैयार है। वही काली मंदिर का परिसर फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। जिसकी सुंदरता और भव्यता देखते ही बन रहा है। आयोजन समिति के सचिव मिलिंद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दस बजे से मंदिर प्रांगण से जलभरी कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो एनएच थर्टी होते हुए नया टोला मोड से नगर भ्रमण करते हुए शिवजी पोखरा छठिया तालाब पहुंचकर कलश में जल लिया जाएगा।उसके बाद वहां से मंदिर के लिए कलश यात्रा रवाना होगा।
उन्होंने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ में विधि व्यवस्था पूरी तरह से उत्तम है। यहां बाहरी श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था भी की गई है। बतादें कि यज्ञ का आयोजन होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। श्रद्धा आस्था भक्तिमय का नगर में माहौल बना हुआ है। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा उर्फ राजू बाबा, उपाध्यक्ष मुना चौधरी, आलोक भारद्वाज,उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सचिव अमित कुमार,नारायण सिंह,कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी,रविंदर चौधरी,मोनु निराला,रामशंकर गुप्ता, मोहित राज सहित अन्य लोग शामिल है।
नगर पंचायत ने सफाई कर्मी व सीसीटीवी कैमरा लगाया
नगर पंचायत प्रशासन ने यज्ञशाला मंडप व प्रवचन परिसर समेत यज्ञ स्थल पर
साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मी की तैनाती किया है।नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर यज्ञ स्थल पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर 24 घंटे सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी और एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से पूरे यज्ञ का निगरानी किया जाएगा।