
जगदीशपुर में मिली नवजात बच्ची, इलाज कराने के लिए लाया गया सदर अस्पताल के एसएनसीयू
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले में एक बार फिर मनावता शर्मसार हुई है।एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को 9 महीना पेट में रखकर और फिर उसे जन्म देते ही छोड़कर भाग खड़ी होती है। मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अस्पताल का बताया जा रहा है।एक मां ने नवजात बच्ची को जन्म दिया और उसे नाजुक हालात में छोड़कर चली जाती है।
प्रखंड अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा कि एक लावारिस हालात में नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मां फरार हो गई है और बच्ची चीख-चीख कर रो रही है।आनन-फानन में नवजात मासूम बच्ची को जगदीशपुर प्रखंड अस्पताल से आरा सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टरों ने बच्ची का स्थिति नाजुक बताया है।बच्ची को देखने से पता चल रहा है कि उसकी जन्म कुछ दिन पहले ही हुई है। फिलहाल बच्ची का इलाज आरा सदर अस्पताल एसएनसीयू में चल रहा है। चाइल्डलाइन के निदेशक कुमारी सुनीता सिंह ने बताया कि जगदीशपुर से फोन आया कि एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में बरामद की गई है जिसका वजन मात्र 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। एक मां ने जन्म देने के बाद बच्ची को छोड़कर फरार हो गई है। बच्ची को लावारिस नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह भी किसी मां की बेटी होगी। हम लोग के द्वारा बच्ची को जगदीशपुर से लाकर आरा सदर अस्पताल स्थिति एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है और उसे इलाज सही ढंग से डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है।
