
बाइक से महिला की गिरकर मौत
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़सरा गांव के समीप चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। आनन-फानन में जख्मी महिला को बिहिया पीएचसी के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव निवासी नंदजी सिंह की 46 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी बताई जा रही है।मृत महिला के परिजनों ने बताया कि वह अपने भतीजा मुन्ना कुमार के साथ बाइक से बिहिया बाजार दवा लाने गई थी।
दवा लेकर जब वह अपने घर वापस लौट रही थी इसी दरमियान उनका आंचल बाइक के चक्कर में फस गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।बिहिया पीएचसी के बाद इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल ले जाने के वक्त रास्ते में दम तोड़ दी उसके बावजूद भी हम लोग अपने संतुष्टि के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक घोषित होने के बाद परिजनों में चीत्कार सा माहौल गमगीन हो गया।
