
सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड घरों में दुबके बूढ़े और बच्चे
एहराज़ अहमद/सहार (संवाददाता)-:बीते करीब एक सप्ताह से मौसम के मिजाज के बदलने से ग्रामीण सर्दी से बचाव की तरकीब ढूंढते दिख रहे हैं। मंगलवार को सूर्य की आंख मिचौली व बुधवार को सर्द हवाओं के साथ पूरे दिन सूर्य का दर्शन ना होने की वजह से बूढ़े व बच्चे घरों में दुबके रहे। वही सहार के सार्वजनिक स्थान सहार प्रखंड मुख्यालय एवं बरूही बाज़ार पर अलाव की व्यवस्था से बेसहारा और गरीब लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलती दिखी। यहां इन स्थानों पर लोग अलाव का सहारा लेकर ठिठुरन से बचते दिखे। हालांकि ज्यादातर लोग शीतलहर की वजह से घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं।
वही चौक चौराहों पर एवं गली मोहल्लों में लोग एकत्र होकर पुआल व लकड़ी जलाकर ठंड से निजात पाने की जुगत में लगे दिखे। सीओ अशोक कुमार चौधरी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय एवं बरुही बाजार में अलाव की व्यवस्था कराई गई है। परंतु ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था बहुत थोड़ी है लोगों की प्रशासन से यह मांग है कि इस भयानक ठंड में जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए
