
प्रखंड सम्मेलन में प्रखंड कमेटी का गठन, अध्यक्ष बने शाहनवाज खान
सम्मेलन के उद्घाटन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजू यादव व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने किया
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:- जगदीशपुर नगर स्थित टाउन हॉल के परिसर में छात्र संगठन आइसा का पहला प्रखंड सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजू यादव व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने किया। इस दौरान प्रखंड कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें शाहनवाज खान को प्रखंडध्यक्ष, कमलेश यादव को सचिव, राहुल साहू, मनीष यादव व इरफान सिद्दीकी को सह सचिव, शैलेंद्र यादव सुमित यादव व रंजन कुमार को उपाध्यक्ष, महताब खान को कार्यालय सचिव, सोनू कुमार और अमित कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर राजू यादव और विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार शिक्षा को चौपट कर के रख दी है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ये सरकार किसी को सुन नहीं रही है। सम्मेलन का अध्यक्षता शाहनवाज खान ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार, निरंजन केशरी, राकेश कुमार, कादिर अली, साबिर अंसारी, रंजन कुमार और साबिर समेत रुस्तम मौजूद रहे।
