
क्षत्रिय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
क्षत्रिय स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र सिविल कोर्ट की टीम को पांच विकेट से हराया
राकेश हलचल बने मैन ऑफ द मैच
सावन कुमार/आरा:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के जैन कॉलेज स्थित खेल मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फ्रेंडशिप कप 2021 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आरा शहर के हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ‘क्षत्रियन ने विरोधी टीम को धराशाई करते हुए चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया
क्षत्रियन टीम का मुकाबला आरा सिविल कोर्ट की टीम से था. 16-16 ओवर के हुए इस रोमांचक मुकाबले में क्षत्रियन को 119 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच के दौरान दोनों टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण देखने को मिला. क्षत्रियन टीम की कप्तानी पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेन्द्र कुमार ने की जबकि सिविल कोर्ट की टीम की कप्तानी सागर कुमार कर रहे थे. क्षत्रिय स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था. सिविल कोर्ट ने निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाए जिसे विपक्षी टीम ने दो ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब क्षत्रियन टीम के राकेश कुमार हलचल को दिया गया. टीम की जीत में बल्लेबाज संतोष कुमार, जय प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, अभिनय प्रकाश का भी बल्ले से सराहनीय योगदान रहा जबकि गेंदबाजी में कप्तान अमरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार हलचल के अलावा और कुमार राकेश ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच के दौरान टीम का हौसला बढ़ाने विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह, आरा शहर के विख्यात चिकित्सक और विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र डॉक्टर विजय गुप्ता, डॉ रामकृष्ण, अवधेश कुमार पांडे, प्रोफेसर चंदन कुमार, रामकुमार सिंह भी पहुंचे थे. मैच के आयोजन में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र मुकेश प्रकाश का भी सराहनीय योगदान और सहयोग रहा सभी अतिथियों ने दोनों टीमों को बधाई दी साथ ही खिलाड़ियों को शील्ड, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया.
