
क्रिकेट टूर्नामेंट: नगर प्रशासन को हराकर पुलिस प्रशासन की टीम विजयी
नपं प्रभारी मुख्य पार्षद द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को दिया गया कप
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर में शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस को नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें पुलिस प्रशासन की टीम विजयी रही। टॉस जीतकर पुलिस प्रशासन की टीम के कैप्टन थाना अध्यक्ष सम्भु भगत ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में पुलिस प्रशासन की टीम के खिलाड़ियों ने 121 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उत्तरी नगर प्रशासन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 65 रन ही बना सकी। मैच में थाना अध्यक्ष ने 87 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नप प्रभारी मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी द्वारा विजेता टीम व उपविजेता टीम को कप दिया गया। इस मौके पर नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे, भाजपा नेत्री संध्या सिंह, वार्ड पार्षद सुरेंद्र साह संजय पासवान, जितेंद्र सिंह और बबलू मौजूद रहे।
