
जगदीशपुर में आधा किमी लंबी भव्य व आकर्षण निकली तिरंगा यात्रा
● तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयघोष किया
● 101 मीटर लंबी यात्रा में हर वर्ग के बच्चे रहे शामिल
● सेल्फी ले सबका उत्साह, सबकी खुशी देखने लायक थी
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। बाबू वीर कुंवर सिंह की नगरी जगदीशपुर में गणतंत्र दिवस पर नगर में पहली बार राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ के बैनर तले 101 मीटर लंबी संग आधा किमी लंबी भव्य व आकर्षण तिरंगा यात्रा निकाली गयी। कुल 600 युवाओं की टोली तिरंगा यात्रा को अपने हाथों से पकड़कर अपने अंदाज में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में आगे-आगे युवाओं ने गले में तिरंगा पट्टी, माथे पर तिरंगा टोपी व हाथों में तिरंगा ध्वज को लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर कुंवर सिंह अमर रहे व वीर शहीदों का बलिदान- याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे गगनभेदी नारे लगाते रहे।
दिल में जोश भर देने वाले उनके देशभक्ति नारों की गूंज ने पूरे इलाके को लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया। डीजे पर देशभक्ति से लबरेज गाने बजते रहे। साथ ही युवाओं ने पटाखे फोड़कर खूब आतिशबाजी की। इस बीच तिरंगा यात्रा जहां से गुजरता रहा लोग एक झलक पाने के लिए दीदार देखें। यात्रा में हर वर्ग के बच्चे शामिल हुए। सबका उत्साह, सबकी खुशी देखने लायक थी। इस दौरान हर कोई लंबी तिरंगा ध्वज के संग सेल्फी लेने को बेताब दिखा। कुल मिलाकर तिरंगा यात्रा का दृश्य यादगार व अद्भुत था। देशप्रेम, भाईचारा और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाला गया था तिरंगा यात्रा। नया टोला मोड़ से निकली तिरंगा यात्रा थाना रोड, सदर बाजार, मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा, हॉस्पिटल रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जाकर समाप्त हुआ।
राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ
तिरंगा यात्रा शुरु होने से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सीमा कुमारी व विशिष्ट अतिथि एनडीए प्रत्याशी रही सह दावाँ पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा व नप प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने तिरंगे झंडे के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। मौके पर भाजपा नेत्री संध्या सिंह, जदयू प्रवक्ता रेखा पांडे, समाजसेवी सीमा देवी, समाजसेवी राकेश सिंह यादव व भाजपा नेता अखिलेश सिंह समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे। यात्रा की अगुवाई संघ के अध्यक्ष शिवम सिंह, उपाध्यक्ष रितिक रौशन सिंह, कीड़ा मंत्री राजू केशरी, सफाई मंत्री पिंकू कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
