
शाहाबाद हीरोज को हरा यादवपुर बना फुटबॉल का चैंपियन
● रोचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया
● विजेता और उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
राज कुमार वर्मा/जगदीशपुर:–जगदीशपुर (भोजपुर)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदीशपुर नगर स्थित शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर फुटबॉल का एकदिवसीय फाइनल मुकाबला यादवपुर व शाहाबाद हीरोज आरा के बीच खेला गया। 4-3 से शिकस्त देकर यादवपुर की टीम ने विजयी कप अपने नाम कर लिया। मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। वही मैदान के बाहर पवेलियन में बैठे दर्शक भी तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई करने में कोई कसर छोड़ नहीं रहे थे। इसके पहले एक दिवसीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
जबकि, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, सीओ जयराम प्रसाद, थाना अध्यक्ष शंभू भगत व नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे ने मैच समापन के बाद संयुक्त रूप से विजेता टीम व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया। पूरे मुकाबले के दौरान रेफरी की भूमिका सुनील कुमार पांडा, त्रिलोकी यादव और धनजी यादव ने निभाई। जबकि, चर्चित उद्घोषक शिक्षक आलोक भारद्वाज ने अपनी बेहतरीन उद्घोषणा से मैदान पर दर्शकों को बांधे रखा। इस मैच का अगुवाई वार्ड पार्षद पति सह राजद नेता कपिल सिंह उर्फ नायक सिंह ने किया। मौके पर भोजपुर फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी श्री रविंद्र सिंह, अमर सिंह, भाजपा नेत्री संध्या सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
