मखदूम शाह दरगाह समीप स्थित तालाब में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
संवाददाता एहतेशाम असगर/मनेर/पटना
मनेर :नहाने गया युवक गहरे पानी में जाने कारण डूब गया हालांकि उसका शव का अंत्य परीक्षण नहीं किया जा सका क्यूंकि परिजनों ने अन्त्य परीक्षण करने से पुलिस को मना कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार मनेर कटहरा के निवासी रविन्द्र प्रसाद स्वर्णकार का पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार अपने घर से तालाब नहाने गया था नहाने के क्रम में ही गहरे पानी में वह चला गया और डूबने लगा आसपास के लोगों ने उसे डूबते देख तालाब में छलांग लगाकर से बचाने का प्रयास किया।

लेकिन बचाया नहीं जा सका डूबने के बाद लोगों ने उस को बाहर निकाल कर पास के एक चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया इधर युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है मृतक शादीशुदा था 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी