
युवा साथी के कार्यालय पर संस्थापक ने फहराया झण्डा, दी बधाई
रितेश हन्नी/सहरसा – शहर के तिवारी टोला स्थित युवा साथी सहरसा के कार्यालय पर युवा साथी सहरसा के संस्थापक डॉ० रजनीश रंजन के द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ० रजनीश रंजन ने मौजूद युवा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान के समय में युवा पीढ़ी को शिक्षा बुलंद करनी चाहिए।
एक स्वच्छ समाज के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण होती है तब ही जाकर आप अपने समाज को एक अच्छी दिशा दें सकते हैं। आपकी शिक्षा बुलंद हो तो रोजगार आपके सामने रहेंगी। मौके पर मौजूद भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य मनीषा रंजन ने भी सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में युवा साथी सहरसा के जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार चौबे, उदय कांत झा, राजा कुमार, सोनू तिवारी, सुसांत तिवारी, साकेत तिवारी, सुमित दूबे, बलराम अग्रवाल, कृष्णा यादव, मो० ईकराम, सुरेश, नितेश, रूपेश यादव, सर्वेश राम सहित अन्य युवा मौजूद रहे
