
बाबु राम खेलावन सिंह 38 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आरा वासियों को मिली सौगात,पाँच बीघे के क्षेत्रफल में बनेगा सब्जी मंडी
बाबु राम खेलावन सिंह थोक सब्जी मंडी के नाम से होगा नामकरण
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-टोपी वाले बाबु साहेब यही वह नाम है जिससे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ का शीर्ष नेतृत्व बाबु साहेब यानि बिहार जनसंघ के सह – संस्थापक बाबु राम खेलावन सिंह को सम्बोधित किया करता था ।38 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके पौत्र दिलीप सिंह द्वारा भलुहीपुर स्थित उनकी कोठी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे सर्व समाज के लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभा में उपस्थित बुजुर्गों ने बाबु साहेब को याद करते हुऐ उनसे जुड़ी अनेकों रोचक किस्सों का बखान किया साथ ही उनके द्वारा सर्व समाज के लिए खासकर गरीबों और वंचितों के लिए किए गए कार्यो को याद किया गया।
इस पावन अवसर पर शाहाबाद क्षेत्रीय विचार मंच के अध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि बाबू साहेब एक युग पुरुष थे और ऐसी हस्तियां युगों में जन्म लेती है तो परिनिर्वाण के 36 वर्ष गुजर जाने के बाद भी बाबू साहेब जीवंत है और दिलीप सिंह अपने बाबा के गौरवशाली विरासत को सही ढंग से आगे ले जा रहे हैं। बिहिया में भी टोपी वाले बाबू साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया क्योंकि बिहिया स्थित अपने खानदानी मंदिर में ही बाबू साहेब ने अपनी अंतिम सांस ली थी।सभा को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि उनके बाबा एक किसान थे और किसानों के उत्थान के लिए हमेशा तत्परता कार्यरत रहते थे और उनका पौत्र होने के नाते मेरा भी यह धर्म बनता है कि किसानों कि प्रगति के लिए मैं भी कार्यरत रहूं और इसी कड़ी में मैं उनके परिनिर्वाण दिवस पर किसानों के उत्थान के लिए आरा में थोक सब्जी मंडी के निर्माण की घोषणा करता हूँ जिसे बाबु राम खेलावन सिंह थोक सब्जी मंडी के नाम से जाना जाएगा ।
बाबु राम खेलावन सिंह थोक सब्जी मंडी का निर्माण आरा-बड़हरा रोड पर पाँच बीघे के क्षेत्रफल में किया जायेगा। इस ठोक सब्जी मंडी के निर्माण का मुख्य उद्देश है किसानों की आय में इजाफा आरा शहर को जाम से निजात मिल सके।
