
जय माँ जीवछ क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, फाईनल मैच मधेपुरा टीम ने जीता
रितेश हन्नी/सहरसा – हर वर्ष के भाँति इस इस वर्ष भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर जय माँ जीवछ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगवार के JMJCC के हॉस्पिटल ग्राउंड पर किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बसोना बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया। जिसमें मधेपुरा टीम ने जीत हासिल की। उक्त फाईनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं के चहिते बसनही ओपी के ओपीध्यक्ष श्वेत कमल, वर्तमान मुखिया विकाश कुमार सिंह, पंचायत समिति चंदन कुमार सिंह, मंगवार टीम के अध्यक्ष मोहन सिंह शामिल हुए।
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष श्वेत कमल ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। वहीं वर्तमान मुखिया विकाश कुमार सिंह ने उपविजेता टीम को कप प्रदान किया। जबकि मधेपुरा टीम के KP को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड पंचायत समिति चंदन कुमार सिंह ने दिया। फाईनल क्रिकेट मैच मुकाबले के निर्णायक की भूमिका गोपाल कुमार और चंदन यादव ने निभाई जबकि कॉमेन्टटर के रूप में मंजीत सिंह, प्रिंस सिंह और स्कोरर की भूमिका सौरभ आनन्द, आदित्य सिंह, सुशांत सिंह ने निभाई।
वहीं आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर अतीथि के रूप में बड़गांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, मुकुल सिंह, संजय यादव व अन्य शरीक हुए। टीम मेंबर मंगवार के पूर्व कैप्टेन राहुल सिंह, वर्तमान कैप्टन विकाश सिंह, राहुल सिंह, सोनू सिंह (श्वेतांषु),करण सिंह, हर्ष सिंह, सानू स्टार, हर्षित, निशांत, प्रणव, किशन, रोहित, उदित सहित अन्य आदि मौजूद रहे।
