
जगदीशपुर में तैयारी पूरी, आज आन-बान-शान से लहराएगा तिरंगा
● कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
● नगर में 101 फीटलंबी और भव्य तिरंगा यात्रा निकलेगी
राज कुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर) नगर पंचायत, जगदीशपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में 72वें गणतंत्र दिवस पर आज आन-बान-शान से फहराया जाएगा तिरंगा। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से नहीं मनाया गया था। अब देश में वैक्सीन आ चुकी हैं। ऐसे में इस साल गणतंत्र दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी सरकारी व गैर सरकारी के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं के अलावे अन्य प्रतिष्ठानों पर पूरी कर ली गई है। सबसे पहले वीर कुंवर सिंह किला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा।
यहाँ एसडीएम सिमा कुमारी तिरंगे ध्वज फहराकर सलामी देंगी। इसके पश्चात अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, अधिवक्ता संघ, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय, रेफरल अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय, अवर निबंधन, कार्यालय व जगदीशपुर थाना समेत अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण होगा। इधर, नपं कार्यालय में प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव राष्ट्रीय ध्वज को ध्वजारोहण कर सलामी देंगे। आदर्श ग्राम पंचायत दावाँ में एनडीए प्रत्याशी रही सह दावाँ पंचायत के मुखिया सुषुमलता कुशवाहा ध्वजारोहण कर सलामी देंगी व जदयू कार्यालय में जदयू प्रखण्डध्यक्ष मनजी चौधरी झंडे को सलामी देंगे।
ग्यारह बजे दिन में निकाला जाएगा तिरंगा यात्रा
आज जगदीशपुर नगर में 101फीटलंबी और भव्य तिरंगा यात्रा निकलेगी। नया टोला मोड़ से राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। अध्यक्ष शिवम सिंह व उपाध्यक्ष रितिक रौशन सिंह ने बताया कि ग्यारह बजे दिन में तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। जो की तैयारी पूरी कर ली गई है। आगे द्वय ने बताया कि पहली बार जगदीशपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। उक्त तिरंगा यात्रा में शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। साथ ही गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण दिया गया है।
देखिए ध्वजारोहण कार्यक्रम एक नजर में
