
जगदीशपुर में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर दिल्ली में होने वाले किसान ट्रैक्टर परेड मार्च के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत जगदीशपुर में भाकपा-माले, आइसा व इंनौस की संयुक्त टीम ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या समय पर तीन कृषि कानूनों को रद्द को लेकर दिल्ली में होने वाले किसान ट्रैक्टर परेड मार्च के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस का अगुवाई आइसा प्रखण्ड अध्यक्ष शाहनवाज खान कर रहे थे। नगर स्थित वार्ड न: पंद्रह भाकपा-माले कार्यालय से शुरू हुआ मशाल जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट पास पहुंचा। यहाँ मशाल जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए शाहनवाज खान ने कहा कि तकरीबन 2 माह से किसान दिल्ली के सड़कों पर कृषि क़ानून का विरोध कर रहे है।
सड़कों पर किसान तम्बू लगाकर बैठे हैं पर किसान की आवाज को सरकार सुनना नही चाहती है। ये सरकार सत्ते के नशे में चूर हो चुकी है। इंसाफ मंच के संयोजक क़ादिर अली ने कहा जबतक ये क़ानून वापस नही होता तबतक नौजवानों का आंदोलन बड़ा होता जाएगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर कार्यालय सचिव गणेश कुशवाहा, सुनील, आइसा नेता मनीष यादव, गोलू, अमित ,बलिराम यादव व जयराम प्रसाद समेत प्रदीप नट मौजूद थे।
