
चयनित सेविका को चयन पत्र दिया गया
सावन कुमार/आरा:-अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर वैभव श्रीवास्तव (भा. प्र.से.)के द्वारा बाल विकास परियोजना आरा ग्रामीण अंतर्गत अगरसंडा पंचायत के कोड संख्या 190 पर विशेष आम सभा की अध्यक्षता की गई एवं चयनित सेविका को चयन पत्र दिया गया।
विदित हो कि सेविका सहायिका चयन मार्गदर्शिका में उल्लेखित है कि यदि किसी कारणवश सेविका सहायिका के चयन में दो बार आम सभा करने के उपरांत भी विभिन्न कारणों से चयन संपन्न नहीं होता है तो तीसरी बार विशेष आम सभा का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अथवा उनके द्वारा नामित किसी पदाधिकारी की अध्यक्षता में इसे संपन्न कराया जाना है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर ने स्वयं उपस्थित होकर आम सभा की अध्यक्षता की एवं विवादित चयन को संपन्न कराया।
