जीयर स्वामी जी के सानिध्य में होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सौंपी गयी जिम्मेदारी

 

काली मंदिर के परिसर में यज्ञ संचालन समिति व आम लोगों की हुई बैठक,दयाराम सरोवर के तट पर 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा यज्ञ

 

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत जगदीशपुर, में दयाराम सरोवर के समीप स्थित बहर्षि माँ काली मंदिर में सोमवार को संध्या समय यज्ञ संचालन समिति व आमलोगों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा उर्फ राजू बाबा ने की व संचालन शिक्षक आलोक भारद्वाज ने किया। बैठक में श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सफलतापूर्वक आयोजन करने के मसले पर गहन विचार विमर्श किया गया।

साथ ही श्री राम कथा, भागवत कथा, जलभरी कलश शोभायात्रा, पूर्णाहुति व भंडारा समेत मां काली मंदिर का विधि व्यवस्था एवं निगरानी से संबंधित कार्यों के लिए लोगों की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान जीयर स्वामी जी महाराज के उत्तराधिकारी श्री अयोध्या नाथ जी महाराज व ज्ञानवृक्ष आश्रम के मठाधीश श्री महंतराम जीवन दास जी महाराज के द्वारा बन रहे यज्ञशाला का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में यज्ञ को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यों को बंटवारा कर जिम्मेवारी दी गयी। श्री अयोध्या नाथ जी महाराज की अगुवाई में यज्ञ मंडप का अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 29 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से जलभरी कलश शोभायात्रा निकाला जाएगा। साथ ही यज्ञ के दौरान प्रतिदिन जीयर स्वामी जी महाराज के प्रवचन समेत अन्य अनुष्ठान होगा। इस मौके पर नंद जी बाबा, अनिल चौधरी, नारायण सिंह, मिलिन्द चौधरी, मुन्ना उर्फ अमित कुमार, आकाश कुमार, मोनु निराला, कुमार आनंद, रमाशंकर मिश्रा, अमन इंडियन, मोहित राज, मनन जी पटवा, विशाल सिंह और रवि गुप्ता समेत गणेश प्रसाद मौजूद थे।

26th january indian flag design for republic day

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275