
जदयू कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई
कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के नई बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पाण्डेयने किया।सभी कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर एक बैठक किया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ अकबर अली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 24 जनवरी को अवकाश घोषित कर नाई समाज का सम्मान बढ़ाया है।अमजद अली ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जीवन भर राजनीति को जनसेवा के रूप में अपनाया और गरीबों एवं वंचितों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया। समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर श्याम नंदन सिंह, अख्तर हुसैन,अजय पांडे,राजेश पांडे उमाशंकर साह, मनीष सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
