
इमादपुर गांव के जिंदाशा बाबा की कहानी पर बनेगी फ़िल्म,बैठक समपन्न।।
कुणाल सिंह/आरा:-भोजपुर जिले तरारी बिधानसभा अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र स्थित जिंदाशा बाबा की महिमा पर बनेगी फ़िल्म को लेकर
रविवार को आरा शहर के मां अरण्या स्टूडियो में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 फरवरी 2021 रविवार को सच्ची कहानी पर आधारित जिंदाशा बाबा की शॉर्ट मूवीज का ऑडिशन लिया जाएगा।जिसमें भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकार भाग लेंगे,बतादें की इमादपुर गांव में जिंदाशा बाबा एक पवित्र स्थान है जहां आस्था – विश्वास का लगता है मेला,जहाँ प्रतिवर्ष मई महीने के 27 तारीख को लाखों श्रद्धालु श्रद्धा माथा टेकने जाते है बाबा के दरबार में।उन्हीं के ऊपर एक शॉर्ट फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित जिंदाशा बाबा की। ये टीम फिल्म्स टी.एफ के माध्यम से पूरे देश में रिलीज होगी। जिसका स्टोरी विनय बेलाउर ने लिखा। जिसमें गीत जख्मी जितेंद्र और अजीत हलचल और विष्णु विशेष का रहेगा।
साथ ही संगीत अशोक बाबा का रहेगा।इस फिल्म के निर्देशक असित मिश्रा सह निर्देशक आनंद तिवारी है। यह फिल्म समाज को जोड़ने का काम करेगी।यह फिल्म जिंदाशा बाबा की भक्ति पर आधारित है। इसी संदर्भ बैठक संपन्न किया गया।बैठक में उपस्थित हुए मुंबई के निर्देशक असीत मिश्रा,चर्चित उद्घोषक विक्की तिवारी,एवं जय जिंदाशा बाबा महोत्सव के अध्यक्ष सुधीर पांडे ,मुन्ना पांडे ,संजीत प्रेमी, धीरज पांडे,अभिषेक पांडे,परशुराम सिंह और गायक बुलेट बाबा और छोटू राजा भी उपस्थित हुए।
