नियोजित शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान, काेरोना वायरस से बचाव के बारे में लोगों को बताया..

शिक्षक समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: मंटू

दलित बस्ती में चला अभियान, शिक्षकों ने की साबुन वितरण

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर

जगदीशपुर: हड़ताल के 29 वें दिन सोमवार को नियोजित शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गय।नगर के वार्ड संख्या अठारह के दलित बस्ती में मुलाकत कर संघ के हड़ताली शिक्षकों ने लोगों के कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की सुझाव दीया। संघ के शिक्षकों ने कोरोना पर पूर्व से ही सावधानी और परहेज के जरिए इस पर नियंत्रण पाने की बातें कहते हुए इसमें बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

अभियान का अगुआई कर रहे संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू कहा कि कहा कि शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे है, क्योंकि यह हमारी जिम्मेवारी हैं। शिक्षक प्रखंड स्तर पर भी आम लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे। उन्होंने कहा कि वे समान कार्य समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर सरकार से सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।

लेकिन उसके साथ ही शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व के तहत देश में आय इस कोरोना वायरस रूपी आपद से निपटने के लिए आम लोगों को भी जागरूक करेंगे।शिक्षक सनातन से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने लोगों के बीच साबुन का वितरण भी की। जागरूकता अभियान में जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह,संयोजक सत्येंद्र कुमार,महासचिव सह् प्रवक्ता चन्द्रदेव कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा,शिवजी कुमार,नगर अध्यक्ष सुनिल कुमार,संतोष चौधरी,सत्येंद्र राम समेत कई लोग रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275