
सर कट्टी शव मिलते ही मची सनसनी, कुत्ते को बना आहार।
नदी किनारे गए थे ग्रामीण, शव देखकर मचाया शोर…
कुणाल सिंह/गड़हनी:-बताया जाता है कि बराप टोला गांव के ग्रामीण रविवार की सुबह नदी किनारे शौच के लिए गए हुए थे। इस दौरान नदी किनारे एक 35 वर्षीय युवक का सिर कटी लाश देखकर चौंक गए। बाद में हो-हल्ला मचाया। इसके बाद बराप समेत आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना गड़हनी थाना पुलिस को दी गई।
इसके बाद संबंधित थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे से बरामद शव का सिर गायब है। केवल धड़ मिला है। युवक के शरीर पर फूल पैंट, बेल्ट, शर्ट व स्वेटर जैसा वस्त्र हैं। हाथ में अंगुठी भी है, जिससे वह संपन्न परिवार का लग रहा है। पुलिस शव को बाहर निकालकर तलाशी लेने में लगी हुई है। जिससे कि कोई पहचान पत्र या अन्य क्लू मिल सके।
घंटों लावारिस पड़ा रहा शव, कुत्ते बनाते रहे आहार…
बराप टोला स्थित नदी के किनारे युवक का शव घंटों लावारिस हालत में पड़ा रहा। इस दौरान आवारा कुत्ते उसे आहार बनाते रहे। जिसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें आवारा कुत्ते शव को आहार बनाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर रोगंटे खड़े हो जा रहे हैं।
पुलिस को आशंका, गुप्त स्थान पर हत्या कर नदी में फेंका गया शव…
इधर, मौके पर पहुंची गड़हनी थाना पुलिस को ऐसी आशंका है कि युवक की हत्या किसी गुप्त स्थान पर की गई है। इसके बाद शव को साक्ष्य मिटाने के लिए नदी में फेंका गया है। नदी के रास्ते बहकर शव बराप टोला पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस आसपास सिर खोजती रही पर नहीं मिल सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मारे गए युवक के शिनाख्त के साथ-साथ पोस्टमाॅर्टम की कार्रवाई में लगी हुई थी। मौके पर भीड़ जमा थी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।
