
रेड क्रास सोसायटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
धर्म्मेन्द्र कुमार/आरा:-आरा रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई के प्रांगण में जिला पदाधिकारी सह प्रेसिडेंट भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भोजपुर के द्वारा भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए लगभग 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर विवेकानंद यादव ने की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट श्री रोशन कुशवाहा के साथ साथ पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव तथा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस इस अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी सह प्रेसिडेंट श्री रोशन कुशवाहा ने अपनी भावनाओं को वयक्त करते हुए कहा कि, पीड़ित मानवता की सेवा बहुत ही पुण्य का काम है,और रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में विश्व स्तर पर लगी रहती है।
जिला स्तर पर रेड क्रास के कार्य काफी सराहनीय है और अपनी पहचान बना चुके हैं। हम सभी भी प्रयासरत रहते हैं कि जिले मे किसी भी प्रकार की आपदा में जरूरतमंदों की पीड़ा को कम से कम किया जा सके। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह ने कहा जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में रेड क्रॉस का निरंतर विकास और विस्तार हो रहा है और आपके द्वारा दिशा निर्देश एवं प्रेरणा स्वरूप आरा प्रखंड एवं उसके आसपास के गांवों में चिन्हित कर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले जरूरतमंद इंसानों को आज यहां बुलाया गया है और उनको उनके बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ विवेकानंद यादव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पीड़ित मानवता के प्रति कटिबद्ध है, और जब जब हमें बुलाया जाएगा हम लोग जिला प्रशासन के सहयोग से और उनकी प्रेरणा से कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम में लगभग 200 लाभार्थियों की चिन्हित किया गया जिनके बीच कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार नीरज,उप संरक्षक जनाब सरफराज अहमद खान,डॉ अर्चना सिंह, डा राजेश सिंह, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ मधुकर प्रकाश ,डी राजन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सदस्य कार्यकारिणी श्री तारकेश्वर ठाकुर,डा दिनेश प्रसाद सिन्हा पूर्व कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह, श्रीमती अनुराधा केसरी आदि की उपस्थिति प्रेरणादायक एवं सराहनीय रही।
रेड क्रास के स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम से अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया ,जिसमें आनंद कुमार, अमित कुमार सिंह, अनूप कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, अमन राज, एवं अंकुर कुमार की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही ।कार्यक्रम का समापन डा दिनेश प्रसाद सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा कुमारी सचिव के द्वारा किया गया।
