
भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए किया धन संग्रह, माथे पर तिलक व हाथों में झंडा लेकर निकाला बाइक जुलूस
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर के सर्वमनोकामना महावीर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर राम भक्तों ने राम जन्मभूमि निर्माण तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ मोतीसरा कुँवर से किया। वो 51 सौ रुपये की सहयोग राशि दिया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में सभी से सहयोग लिया जा रहा है। इसके बाद राम भक्तों द्वारा नगर में बाइक जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल राम भक्तों ने माथे पर तिलक, सिर पर भगवा गमछा लपेटे और हाथों में रामनवमी झंडा लिए जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः महावीर मंदिर के पास आकर समापन हो गया।
अभियान प्रमुख सोनू कुमार ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। लोगों ने बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की और दूसरों को भी प्रेरित किया। अभियान का नेतृत्व प्रोफ़ेसर महावीर प्रसाद ने किया। मौके पर भाजपा नेत्री संध्या सिंह, अमन इंडियन, रवि गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, संजय भारती, सत्यदेव चंद्रवंशी, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, पंकज गुप्ता, अखिलेश सिंह, रंजन सिंह, मोहित राज, विवेक गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रदीप सिंह व विशाल सिंह समेत अमर चौरसिया मौजूद थे।
