
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हर युवा के लिए आदर्श,125वीं जयंत मनाई गयी
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठन भारत जन्मभूमि जागरण मंडल के तत्वावधान में शनिवार को नगर पंचायत, जगदीशपुर में स्थित डीएम रोड धर्मशाला के परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अमन इंडियन ने किया। कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
तत्पश्चात वक्ताओं ने बारी बारी से सुभाष चंद्र बोस के की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा हमें संदेश देता है कि अपने देश की आन, बान व शान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देना चाहिए। उन्हीं की त्याग और बलिदान की देन है कि आज हम सभी को आजादी मिली है, ऐसे महान देशभक्त के त्याग और बलिदान को हम सभी देशवासियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। वे हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं।उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, देश के शहीद जवान अमर रहे, वंदे मातरम्, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस मौके पर प्रोफ़ेसर महावीर प्रसाद, शिक्षक लाल साहेब, दीपक पांडेय,उदित, आशीष गुप्ता,कुन्दन कुमार, सुधीर साहिल,राजीव कुमार व राहुल कुमार समेत आकाश कुमार मौजूद थे।
