प्रमुख चौक – चौराहों पर अंचालधिकारी ने जलवाए अलाव,ग्रामीणों ने ली राहत।।

 

कुणाल सिंह /गड़हनी:-गड़हनी अंचालधिकारी उदय कांत चौधरी की ओर से जिला अधिकारी के निर्देश पर मौसम के करवट लेते ही चली शीतलहर के प्रकोप से आम लोगों को राहत देने के लिए गड़हनी के बागर मोड़,नया सब्जी बाजार मंडी,ब्लॉक मोड़ चौराहे पर 15 दिसंबर से एक-एक क्विंटल लकड़ियों का अलाव लगवाना शुरू कर दिया है।

इन अलाव के लगने से प्रखंड के लोगों ने राहत महसूस की है जबकि प्रखंड के अन्य वार्डो व मोहल्लों में जहां गरीब बस्ती में लोग रहते हैं उन स्थानों पर अभी अलाव अंचालधिकारी द्वारा जलवाए जा रहे हैं। जबकि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब बस्ती के लोग मोहल्लों में लकड़ी के अलाव लगवाने की लगातार मांग बढ़ रही हैं।

अंचल नाजिर सचिन कुमार सिंह का कहना है कि अभी अस्थाई तौर पर इन स्थानों पर जो प्रमुख हैं वहां अलाव जलवाए जा रहे हैं अन्य जगह अलाव जलवाने के लिए लकड़ी के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।जैसे ही लकड़ियों का इंतेजाम हो जायेगा सभी जगहों पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीब बस्तियों मोहल्लों व प्रमुख स्थानों अलाव जलना प्रारंभ हो जाएंगे।

26th january indian flag design for republic day

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275