
ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत,हरिगांव- गड़हनी पथ पर शांतिनगर के समीप हादसा
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर(भोजपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र में हरिगांव- गड़हनी पथ पर शांतिनगर के समीप शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे ट्रक की चपेट में आने से 42 वर्षीय एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिगांव अंतर्गत शांतिनगर डेरा निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने दरवाजे के सामने से दक्षिण की ओर सड़क पार कर शौच करने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में सत्येंद्र सिंह की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक घर में कमाने वाला अकेला था। वो गांव में ही रहकर खेतीबारी करता था। हादसे के बाद मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। सतेंद्र सिंह की मौत के बाद उसके परिवार के समक्ष भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। मृतक की पत्नी आरती देवी ने जगदीशपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लिया। उन्होंने प्रखंड पदाधिकारी कृष्ण मुरारी को घटना की सूचना दी व परिवारिक लाभ एवं मुआवजे का मांग किया है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय यादव मौजूद थे।
चार बच्चो के सिर से पिता का साया उठा
सतेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत की बाद पीड़ित परिवार की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा। हादसा की इस घटना के बाद चार बच्चो के सिर से पिता की साया उठ गया है व पीड़ित परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की दो पुत्र दो पुत्री है। बड़ा पुत्र 12 वर्षीय अभिषेक कुमार और 7 वर्षीय अर्जुन कुमार है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है।
