
तेजस्वी यादव से मुलाकात कर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रखी अपनी समस्याएं
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर:-जगदीशपुर (भोजपुर)। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, भोजपुर इकाई के प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू के अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं से उनको अवगत कराया। साथ ही डुमराव संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों की हो रही परेशानी को भी तेजस्वी यादव के समक्ष रखा। नेता प्रतिपक्ष ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग के हित में प्रमुखता से यह लड़ाई लड़ेंगे।
मंटू ने बताया कि सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के कारण शिक्षक रोज दलदल में फंसते जा रहे हैं। तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षक मानसिक स्थिति में भी कमजोर होते जा रहे हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, सचिव दुर्गेश कुमार सिंह, महासचिव चंद्रदेव कुमार सिंह और हरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
