बलिगांव में हुआ किसान पंचायत सम्मेलन का आयोजन।।

 

कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड के बलिगांव में हुआ किसान पंचायत सम्मेलन का आयोजन।तीनों किसान विरोधी कृषि कानून के रद्द होने तक जारी रहेगा आंदोलन।सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनोज मंजिल जी ने कहा कि किसान, सरकार द्वारा दिये जा रहे दो साल वाले झांसे में नहीं आने वाले।हम कृषि को अम्बानी,अडानी और पूंजीपतियों की जागीर नहीं बनने देंगे।सर्वोच्च न्यायालय का महिलाओं को आंदोलन से दूर रखने वाला बयान बेहद आपत्तिजनक है,चुकि महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र के साथ साथ कृषि में भी अतुलनीय योगदान है,इसलिए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में भाग लेने का उनका पूरा हक है,सभी माता बहनो से आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का किया अपील।

कृषि का निजिकरण किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।केंद्र सरकार किसानों को अम्बानी,अडानी के हवाले करना बंद करे।केंद्र सरकार यथाशिघ्र विशेष शत्र बुलाकर इन नए काले कृषि कानूनों को वापस ले ।कृषि चुकी हमारे देश का सबसे ज्यादा रोजगार सृजन वाला क्षेत्र है,यह देश के 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करता है,इन नए कृषि कानूनों से लाखों भूमिहीन,बटाईदार किसान बेरोजगार हो जाएंगे,देश भर में भुखमरी का संकट आ जायेगा।यथाशिघ्र सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोसित हो,और सरकार इनकी खरीदारी सुनिश्चित करे,सरकार किसानों से अनाज नहीं खरीदकर जन प्रणाली की दुकानों को बंद करना चाहती है,जिससे गरीबों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी ।

मौके पर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य अवधेश पासवान, रामायण राम, दशरथ राम,शिव लखन राम, विशाल, विकाश कुमार,अभिनीत पासवान,छोटू पासवान,सद्दाम हसैन,मुन्ना पासवान,बुचनी बाबु आदि मौजूद थे।

26th january indian flag design for republic day

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275